रायपुर। नए साल में भूपेश कैबिनेट की पहली बैठक आज मंत्रालय में हुई. बैठक में कैबिनेट ने तृतीय अनुपूरक बजट को स्वीकृति दी. जिसमें किसानों के कर्जमाफी के साथ शिक्षाकर्मियों के मुद्दों को बजट में शामिल किया गया है. कैबिटने बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण को भी मंजूरी दी गई. राज्यपाल के अभिभाषण में कांग्रेस के वादों का उल्लेख होगा.

कृषि विभाग नाम बदला गया. अब कृषि विकास एवं कृषक कल्याण किया गया. मंत्री रविन्द्र चौबे और मोहम्मद अकबर ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि कैबिनेट की बैठक में मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या को लेकर चर्चा होती रही है. हमारा राज्य तमिलनाडु, केरल से बड़ा है. इन राज्यों के क्षेत्रफल की तुलना में हमारा राज्य बड़ा है. लिहाजा मंत्री बनाये जाने के 15 फीसदी के प्रावधान को बढ़ाकर 20 फीसदी किया जाना चाहिए. इसे लेकर विधानसभा में संकल्प पेश करेंगे. उन्होंनें बताया कि निर्धारित लक्ष्य से धान खरीदी की संभावना है. इसे लेकर बजट के लिए मार्कफेड से किये जाने का प्रस्ताव रखा गया है.