रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को दिल्ली तलब किया गया है. भूपेश बघेल यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. भूपेश बघेल से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह राज्य के मौजूदा हालात से आलाकमान को अवगत कराने जा रहे हैं.
लल्लूराम डॉट कॉम सेेे बातचीत में भूपेश ने बताया कि अंतागढ़ टेप मामले में हाईकोर्ट के निर्णय को लेकर वह दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और वकीलों से सलाह-मशविरा करेंगे और जरूरत हुई तो इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
राज्य की तीनों राजनीतिक पार्टी के लिए बुधवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा. भूपेश बघेल की अंतागढ़ टेप मामले में पुनर बार पुनर्विचार याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी तो संसदीय सचिवों के मामले में राज्य सरकार के मुश्किल बढ़ती दिख रही है. वही जाति को लेकर अजीत जोगी संकट में नजर आ रहे हैं.
माना जा रहा है कि इन बदले राजनीतिक हालात को लेकर ही भूपेश दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे. इसके अलावा किसानों के मुद्दे और संगठन चुनाव को लेकर की चर्चा होने की संभावना है.