रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री के रुप में भूपेश बघेल शपथ लेने जा रहे हैं. कल से हो रही बारिश ने पहले के तय कार्यक्रम में खलल पैदा कर दी. नतीजतन आनन-फानन में इंडोर स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया जा रहा है लेकिन यहां पर भी अव्यवस्थाओं का आलम है.
अव्यवस्था ऐसी कि स्टेडियम पहले ही पैक हो गया, हजारों लोगों को निराश वापस लौटना पड़ा. यहां तक कि विधायकों तक को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व विधायक देवती कर्मा भी अंदर जाने के लिए संघर्ष करते देखी गईं. भारी मशक्कत के बाद विधायक अंदर दाखिल हो पाए.
शपथ ग्रहण को लेकर पहले ही माना जा रहा था कि बड़े पैमाने पर राज्य भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लोग पहुंचेंगे इसके बावजदू अधिकारियों की लापरवाहियों का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. पार्किंग और ट्रैफिक की सही व्यवस्था नहीं होने की वजह से इंडोर स्टेडियम के आसपास वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. बड़ी संख्या में लोग इंडोर स्टेडियम के बाहर बारिश में खड़े होने के लिए मजबूर दिखे.