रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मांग की है कि कैबिनेट पेट्रोल-डीज़ल को जीएसटी के दायरे में लाने का प्रस्ताव पारित करे. भूपेश ने ये मांग बंद के दौरान की. वे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ रायपुर सड़कों में घुमकर लोगों से बंद की अपील करते नज़र आए. आज शाम ही मुख्यमंत्री निवास में रमन कैबिनेट की बैठक होने जा रही है.

एक समाचार पत्र के मुताबिक इस बैठक कैबिनेट पेट्रोल और डीज़ल से वैट कम करने का फैसला ले सकती है. इस बात की सुगबुगाहट तब से और तेज़ हो गई जब से राजस्थान सरकार ने अपने यहां वैट कम कर दिया. लेकिन दोपहर बाद ही मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने इन अटकलों का खारिज कर दिया. उन्होंने साफ कर दिया कि सरकार वैट कम नहीं करेगी. क्योंकि छत्तीसगढ़ में वैट दूसरे राज्यों से काफी कम है.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने पूरे देश में भारत बंद का ऐलान किया है. ये ऐलान पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के खिलाफ किया गया है. कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 85 रुपये से पार चले गए हैं.