नई दिल्ली। देश में चुनावों का मौसम है. 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं उसके कुछ महीने देश में लोकसभा चुनाव होना है. देश के चुनावी मोड में पहुंच जाने के साथ ही ही एक बार फिर राम मंदिर की सियासत चरम पर है. ठंड के इस मौसम में अयोध्या का तापमान देश में सबसे अधिक है, तमाम साधू संत और शिव सैनिकों के जमावड़े के बीच उमा भारती का भी बयान सामने आया है. उमा ने राम मंदिर मामले में उद्धव ठाकरे का समर्थन किया है. उमा ने कहा मैं उद्धव ठाकरे के प्रयास के लिए उनकी सराहना करती हूं. राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी का पेटेंट नहीं है. भगवान राम सभी के हैं. मैं एसपी, बीएसपी, अकाली दल, ओवैसी और आजम खान से अपील करती हूं कि वे राम मंदिर के निर्माण में मदद के लिए आगे आएं.
आपको बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 24 नवंबर को अयोध्या पहुंचे थे. जहां उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा को जमकर आड़े हाथ लिया था. उद्धव ने सख्त लहजे में दो टूक कहा था कि अगर ये सरकार मंदिर नहीं बनाएगी तो शायद ये सरकार नहीं बनेगी लेकिन राम मंदिर जरुर बनेगा. रामलला के दर्शन के बाद उद्धव ने भाजपा का बगैर नाम लिये कहा था, “मामला अदालत के पास है, फैसला अदालत को ही करना है तो चुनाव प्रचार के दौरान उसका इस्तेमाल न करें और बता दें कि भाइयों और बहनों, हमें माफ करो, यह भी एक चुनावी जुमला था.”