सतना- मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गये सवाल के जो मॉडल आंसर जारी किये गयें हैं,इसमें भारी त्रुटि दिखाई दे रही है.इससे परीक्षा में शामिल प्रतियोगियों में लोक सेवा आयोग के खिलाफ जमकर आक्रोश है.सतना में कोचिंग संस्थान चलाने वाले वरिष्ठ शिक्षाविद विनोद पांडेय ने एक वीडियो जारी कर आयोग के द्वारा की गई गलतियों को सार्वजनिक किया है.उनके मुताबिक 8 से 10 प्रश्नों के उत्तर गलत जारी किये गयें हैं,जिससे लगता है कि आयोग में बैठे जिम्मेदार लोगों के ज्ञान का स्तर क्या है.पांडेय के मुताबिक जिन प्रश्नों के उत्तर गलत जारी किये गये हैं,उनकी सूची इस प्रकार है.
1.ब्रिटिश साम्राज्य पूरी तरह सड़ चुका है,यह कथन किसका है.इसका सही उत्तर सिस्टर निवेदिता है,जबकि आयोग द्वारा जारी मॉडल आंसर में इसका उत्तर बाल गंगाधर तिलक बताया गया है.
2.अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा किसने दिया था.इसका सही उत्तर युसूफ मेहर अली है,जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में किया था.लेकिन आयोग द्वारा जारी उत्तर में सही उत्तर जवाहर लाल नेहरू को बताया गया है.
3.प्लान्ड इकोनॉमी ऑफ इंडिया नामक किताब किसने लिखी है.इस प्रश्न का सही उत्तर विश्वैश्वरैया है.लेकिन आयोग द्वारा जारी मॉडल आंसर में सही उत्तर जी.डी.बिडला बताया गया है.
4.मध्यप्रदेश का जलियावाला बाग हत्याकांड किसे कहा जाता है.इस प्रश्न का सही उत्तर छतरपुर का चरण पादुका नरसंहार है,लेकिन आयोग ने झाबुआ नरसंहार को सही उत्तर माना है.
5.राज्यसभा में सीटों की संख्या को लेकर पूछे गये सवाल का भी गलत उत्तर जारी किया गया है.
विनोद पांडेय ने एक वीडियो जारी कर आयोग द्वारा की गई तमाम गलतियों को विस्तार से समझाया है.देखिये ये वीडियो.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=uizgeWlHiWQ[/embedyt]
इन गलतियों को रेखांकित करते हुए कई प्रतियोगियों और कोचिंग संस्थाओं ने आयोग को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की है और न्याय न मिलने की स्थिति में न्यायालय जाने की चेतावनी दी है.