रायपुर। देश में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. छत्तीसगढ़ की ग्यारह में से शेष सातों सीट में आज सुबह से वोट डाले जा रहे हैं. सभी मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. प्रदेश के मुख्य सचिव सुनील कुजूर अपनी पत्नी स्वाति कुजूर के साथ बैरन बाजार स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में जाकर मतदान किया.

वहीं कोरिया कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकार भोस्कर विलास संदीपान ने बैकुंठपुर में अपनी पत्नी के साथ जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल औऱ एसपी नीथू कमल सिंह भी कतार में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नीथू कमल पुलिस की वर्दी में मतदान केन्द्र पहुंची थी. दोनों अधिकारियों ने आम जनता ने वोट डालने की अपील की.

इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू भी अपनी पत्नी के साथ देवेन्द्र नगर ऑफिसर कॉलोनी स्थित मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदाधिकार का इस्तेमाल किया.

इधर नक्सल ऑपरेशन डीआईजी पी सुंदरराज अपनी पत्नी के साथ रायपुर के कछना स्थित मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान किया.

दुर्ग आईजी हिमांशु गुप्ता ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वे सुबह मतदान केन्द्र पहुंचे और लाइन में लगकर अपना वोट डाला.

डीआईजी संजीव शुक्ला अपनी पत्नी दीप्ती शुक्ला के साथ मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया.

डीआईजी रतन लाल डांगी ने अपने परिवार के साथ धरमपुरा रायपुर स्थित मतदान केन्द्र पहुंचे और उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया.

मार्कफेड के प्रबंध संचालक पी अन्बलगन एवं नगरीय प्रशासन विभाग की विशेष सचिव अलरमेल मंगई डी ने  देवेन्द्र नगर स्थित मतदान केन्द्र में जाकर मतदान किया.

एडीजी आरके विज ने भी अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे और उन्होंने मतदान किया.

रायपुर एसएसपी आरिफ शेख और उनकी आईएएस पत्नी शम्मी आबिदी ने रायपुर स्थित मतदान केन्द्र में जाकर मतदान किया.

इसके अलावा भिलाई नगर निगम कमिश्नर एसके सुंदरानी ने भी अपनी पत्नी के साथ जाकर मतदान किया.