रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 फरवरी रविवार को चार जिलों के दौर पर रहेंगे. वे जांजगीर-चांप, महासमुंद, कवर्धा और दुर्ग जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अपने दौरे की शुरुआज जांजगीर जिले में शिवरीनारायण से करेंगे. शिवरीनारायण महोतस्व में सीएम शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बघेल रायपुर से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.40 बजे जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण पहुंचेंगे और वहां शिवरीनारायण महोत्सव में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 बजे हेलीकॉप्टर से महासमुंद जिले के ग्राम आवलाचक्की (सरायपाली) पहुंचेंगे. वहां 18 गढ़ उरांव समाज के 35वें महासम्मेलन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अपरान्ह 2.50 बजे कबीरधाम जिले के ग्राम पाढ़ी (विकासखंड-पण्डरिया) में आयोजित मॉ शाकाम्भरी महोत्सव और शाम 4 बजे दुर्ग जिले की पाटन तहसील के ग्राम जामगांव (एम) में आयोजित छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके पश्चात् वे ग्राम जामगांव (एम) से शाम पांच बजे कार से प्रस्थान कर शाम 5.45 बजे राजधानी रायपुर के कुशालपुर चौक पहुंचेंगे.