रायपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय परिसर स्थित इंडियन कॉफी हॉऊस भवन में पूर्व में संचालित किये जा रहे कफ़, कोल्ड, फीवर एवं कोविड-19 ओपीडी का स्थानांतरण आज से रोटरी कॉस्मो डी. पी. वार्ड के ग्राउंड फ्लोर यानी भूतल में कर दिया गया है।
इस ओपीडी में कफ़, कोल्ड, फीवर यानी सर्दी, खांसी, बुखार व फ्लू तथा कोविड-19 के संभावित लक्षणों वाले मरीज अपना इलाज करा सकते हैं। यह ओपीडी चिकित्सालय के मुख्य बिल्डिंग से पृथक चिकित्सा महाविद्यालय के गेट क्रमांक 2 के ठीक सामने स्थित है।