रायपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर इस दफे कांग्रेस पूरे दमखम के साथ खड़ी नजर आ रही है. चुनाव जीतने के लिए पार्टी संगठन द्वारा अपनी पूरी ताकत छत्तीसगढ़ में झोंक दी गई है. चुनाव में संचार विभाग की कमान जयवीर शेरगिल और राधिका खेरा ने अपने हाथों में ले ली है. 23 अक्टूबर से दोनों प्रभारी चुनाव तक प्रदेश में ही रहेंगे.

आज संचार विभाग की हुई बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में निर्णय लिया गया है कि बैठक में कांग्रेस के मुद्दे प्रदेश के संभाग और संभाग से जिलों में किस तरीके से पहुंचाया जाए किन किन मुद्दों पर फोकस किया जाए, इसके साथ ही पदाधिकारियों की क्या-क्या जिम्मेदारियां होंगी इन सभी मुद्दों पर बैठक में व्यापक रूप से चर्चा हुई.

तय रणनीति के मुताबिक प्रत्येक दिन कोई ना कोई राष्ट्रीय स्तर का नेता रायपुर में प्रेस कान्फ्रेंस करेगा. शेरगिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी के झूठ का पर्दाफाश करेंगे और रमन सिंह सरकार से जवाब लेंगे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता रमन को वास्तविकता का चश्मा पहनाएगी. Bjp ने विकास की राजनीति नहीं बल्कि विनाश की राजनीति की है. छत्तीसगढ़ बनते वक़्त प्रदेश में 37 प्रतिशत गरीब थे जो कि अब 41 प्रतिशत हो गए हैं.