रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज भी कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग ने कहा कि विदर्भ से कर्नाटक की ओर से एक किलोमीटर तक द्रोणिका बनने के कारण मौसम का मिजाज बदला है. अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह से बदलते रहेगा. मतलब धूप खिलने के बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हो सकता है और बारिश हो सकती है. वहीं बस्तर इलाके में आज मौसम समान्य रहने की बात मौसम विभाग ने कही है.

वहीं बिलासपुर और सरगुजा संभाग में तेज हवा चलने की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किए हैं. मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी. उत्तर भारत की ओर एक और विक्षोभ आ रहा है अभी वो राजस्थान के ऊपर है जो छत्तीशगढ़ में कल शाम तक आएगा. इसका भी प्रभाव छत्तीसगढ पर पड़ेगा.

आपको बता दे कि कल भी छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर जमकर बारिश हुई थी. खास तौर पर पड़ोसी राज्य उड़ीसा से लगने वाली सीमावर्ती स्थान गरियाबंद और बस्तर अंचल में बारिश हुई थी. कुछ देर के लिए जांजगीर और राजधानी रायपुर के इलाकों में भी बौछारें पड़ी थी.