जांजगीर/रायपुर, रवि गोयल। विधानसभा चुनाव में चंद्रपुर की सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. जूदेव परिवार से पति और पत्नी अब एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि युद्धवीर सिंह जूदेव की पत्नी संयोगिता सिंह को भाजपा ने चंद्रपुर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. पत्नी के नामांकन खरीदने के बाद अब क्षेत्र से वर्तमान विधायक युद्धवीर सिंह ने भी अाज नामांकन फार्म खरीदा है.

हालांकि अभी नामांकन जमा करने में समय है. नामांकन जमा करने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि चंद्रपुर में भाजपा प्रत्याशी का मुकाबला अपने पति युद्धवीर सिंह से होगा या फिर कांग्रेस उम्मीदवार से.

छत्तीसगढ़ का यह राज परिवार हमेशा से सुर्खियों में रहा है. दिलीप सिंह जूदेव घर वापसी कार्यक्रम को लेकर जहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहे थे. छत्तीसगढ़ निर्माण की प्रक्रिया के दौरान जूदेव अटल मंत्री मंडल में मंत्री थे. उन्हें छत्तीसगढ़ के भावी मुख्यमंत्री के रुप में देखा जाता था लेकिन मंत्री रहते हुए एक स्टिंग आपरेशन के दौरान वे पैसे लेते फंसे थे, जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था.

उनके बाद उनके परिवार से रण विजय सिंह जूदेव राज्यसभा से सांसद हैं वहीं युद्धवीर सिंह चंद्रपुर से विधायक हैं.

नामांकन के पहले दिन इन्होंने खरीदा फार्म

चंद्रपुर- युद्धवीर सिंह जूदेव, संयोगिता सिंह जूदेव सहित दुर्गेश कुमार और सुंदर लाल चौहान ने आज नामांकन फार्म खरीदा है.

जैजैपुर- बसपा प्रत्याशी केशव चंद्रा, भाजपा के पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा के भाई नरसिंह सिन्हा सहित राजकुमार चंद्रा और सत्येन्द्र जायसवाल ने फार्म खरीदा.

सक्ति- अनिल शर्मा, धरमलाल कंवर, सत्यनारायण पटेल

अकलतरा- बीजेपी प्रत्याशी सौरभ सिंह समेत दिलेश्वर लटिया, दिलेश्वर विश्वकर्मा

पामगढ़- बीजेपी प्रत्याशी अंबेश जांगड़े, बसपा प्रत्याशी दूजराम बौद्ध सहित नंदकुमार चौहान और शिवशंकर ने फार्म खरीदा

जांजगीर-चांपा- कांग्रेस विधायक मोतीलाल देवांगन, भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल ने फार्म खरीदा