शुभम नारायण, बेमेतरा। चैत्र नवरात्र एवं हिन्दू नव वर्ष के आगमन पर चारो ओर हर्षो उल्लास का वातारण है. मन्दिरों में भी नवरात्र की धूम रही. लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर अपनी श्रद्धा को लेकर, हर वर्ष मन्दिरो में ज्योत प्रज्ज्वलित कराते रहते हैं. परन्तु इस बार बेमेतरा नगर में माँ भद्रकाली एवम माँ शीतला के दरबार मे दो ज्योति कलश देश के वीर जवानों को समर्पित कर जलायी गई. लेकिन ऐसी खबरे बहुत जल्दी आती नहीं. अच्छी खबर पर चर्चा भी बहुत कम होती है.
खैर खबर ये है कि बेमेतरा के “परिजन” नामक संगठन ने अब हर वर्ष एक ज्योत देश के वीर जवानों को समर्पित कर जलाने का प्रण किया है । “परिजन” के युवा सदस्यों का कहना है कि वे लगातार हो रहे नक्सली एवम आतंकी हमले से आहत हैं और ऐसे में वीर जवानों को खोना उन्हें बड़ी पीड़ा पहुँचाती है. ऐसे में इस नवरात्र से वे वीर जवानों एवम उनकी परिवारों की खुशी, उनकी समृद्धि उनकी रक्षा उनकी अजेयता की कामना करते हुए नवरात्र में हमने एक ज्योत देश के वीर जवानों के नाम जलाई है. अब हर वर्ष माता रानी के दरबार मे वीर जवानों के लिए एक ज्योत जलाएंगे. ‘परिजन’ के युवा सदस्यों में वसुमित्र दीवान, शुभम देवांगन ,शुभम पांडेय ,सीपज मिश्र, शंकर्षन मिश्र , समीर बाजपेयी ,अम्बरीष मिश्रा अभिषेक , सुखराम रजक , कौशल सिन्हा ,खेमू साहू , वेद साहू , नेहल , रजत, अन्वेष , शिवम शर्मा ,हेमन्त पटेल ,देव साहू ,जीवेश आदि शामिल है. ‘परिजन’ युवा संगठन के इस प्रयास से नगर के सभी लोगों मे उत्साह का माहौल है और सभी इस अनुकरणीय प्रयास की सराहना करते नजर आ रहे है.