रायपुर। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार चुनाव में प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. किसी राजनीतिक सभा में बच्चों की भीड़ नहीं लाई जा सकती है. लेकिन इन निर्देशों का पालन होता कहां है, और इसका सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी प्रशासन उठाता कहां है? खैर भूमिका लिखने का और ये सब बताने का फायदा भी यहां नहीं. आप तो वहीं जानिए जो हो रहा है. वैसे इसे देखकर आप यही कहेंगे ये क्या हो रहा है….!
तो हो ये रहा है कि राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियों में स्कूली बच्चें गांव में बकायदा माइक लेकर भाजपा का चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं. इसमें वे नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद का नारे भी लगा रहे हैं. वीडियो को साझा करते हुए संतोष पाण्डेय ने ट्वीट करते हुए लिखा है-
Chowkidar Santosh Pandey @santoshpandey44 18 घंटे पहले
ये है वीडियो जो भाजपा प्रत्याशी ने शेयर किया है.
https://twitter.com/i/status/1114192730677239810