रायपुर। रमन सरकार के कार्यकाल के दौरान बेलगाम अफसरशाही और पुलिस के किस्से आम थे ही. अब धीरे-धीरे परत-दर-परत भी खुलने लगी है. ताजा मामला पुलिस की अवैध वसूली को लेकर है. पिछली सरकार में पुलिस किस तरह से बेलगाम और भ्रष्टाचार में लिप्त थी उसका एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो डीडी नगर इलाके का है, जहां एक व्यक्ति ने सब्जी दुकान में इस वीडियो को शूट किया है. जिसमें पसरा लगाकर सब्जी बेचने वाले दंपत्ति वर्तमान भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए पुरानी रमन सरकार को कोस रहे हैं और बताते हैं कि प्रदेश में नई सरकार के आने के बाद से किस तरह के बदलाव आया है. खास तौर पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर.
आपको बता दें डीएम अवस्थी ने जिस दिन डीजीपी पद की कमान संभाली थी उस दिन उन्होंने क्राइम ब्रांच पर भ्रष्टाचार और वसूलीबाज होने का आरोप लगाया था और उसे भंग कर दिया था. पुलिस की कमान संभालने के बाद से डीजीपी पुलिस सुधारों पर लगातार काम कर रहे हैं.
सुनिये क्या कहे रहे हैं सब्जी व्यापारी
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Gc9hQmX38_8[/embedyt]