रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के साहित्य एवं भाषा अध्ययनशाला विभाग में बसंत पंचमी के मौके पर माँ सरस्वती की पूजा कर महाकवि सुर्यकांत त्रिपाठी निराला को याद किया गया.  बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती के संग ‘निराला’ की जयंती भी मनाई जाती है. वहीं महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि भी थी. लिहाजा इस मौके पर 2 मिनट का मौन रख विभाग के प्राध्यपकों और छात्र-छात्राओं उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.

श्रद्धांजलि के बाद निराला की कविताओं का पाठ विद्यार्थियों की ओर से किया गया. इसमें समीर शर्मा और नेहा सिन्हा ने ‘राम की शक्ति पूजा’, विशाल सिंह ठाकुर ने ‘जागो फिर एक बार’, कामिनी देवांगन ने ‘सखी बसंत आया’, अंबिका और आशीष नेताम ने ‘वर दे वीणावादिनी’, अब्दुल, शुभम मिश्रा और जितेन्द्र, आदि ने अभी न मेरा होगा अंत जैसे कविताओं का स्व-स्वर पाठ किया.

इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. शैल शर्मा, डॉ. मधुलता बारा, डॉ. स्मिता शर्मा, डॉ. मृणालिनी कर्मोकर, डॉ. कौशतुभमणि द्विवेदी, डॉ. सरोज चक्रधर, डॉ. आरती पाठक, डॉ. विभाषा मिश्रा, डॉ. बरातु राम ध्रुव, हितेश तिवारी, शंकुतला मनहरे सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.