नई दिल्ली। न्यूज वेबसाइट द क्विंट और नेटवर्क 18 के संस्थापक राघल बहल के आफिस और घर में आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने चिंता जाहिर की है. एडिटर्स गिल्ड द्वारा इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि द क्विंट के फाउंडर और प्रमोटर राघव बहल के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग की तरफ से की गई तलाशी को लेकर वो अपनी चिंता जाहिर करता है. एडिटर्स गिल्ड मानता है कि जानबूझकर कराई गए इनकम टैक्स की छानबीन और सर्वे गंभीर रूप से मीडिया की स्वतंत्रता को कमजोर कर देगा और सरकार को इस तरह की कोशिशों को रोकना चाहिए.
Editors Guild of India expresses concern over the search and survey conducted by the Income Tax Department at the offices of The Quint and at the residence of its founder Raghav Bahl. pic.twitter.com/uEaAzMOZyl
— Editors Guild of India (@IndEditorsGuild) October 11, 2018
ट्वीट में लिखा गया है कि राघव बहल एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की एक्जीक्यूटिव समिति के सदस्य भी हैं और नेटवर्क 18 ग्रुप के संस्थापक भी हैं. अपने बयान में बहल ने कहा भी है कि वो एक पूरी तरह टैक्स नियमों का पालन करने वाली यूनिट हैं और वो सभी उचित डॉक्यूमेंट टैक्स विभाग को उपलब्ध भी कराएंगे. एडिटर्स गिल्ड ने इस बात पर भी गुस्सा जताया है कि राघव बहल को आयकर अधिकारियों को पुरजोर तरीके से किसी भी तरह के मेल और दस्तावेज देखने से मना करना पड़ा जिसमें बेहद गंभीर और संवेदनशील पत्रकारिता संबंधी सामिग्री हो सकती है. इसके अलावा उन्हें ये भी कहना पड़ा कि अगर अधिकारी ऐसा करते हैं तो इसके खिलाफ कठोर कदम उठाने पड़ सकते हैं.
जहां तक टैक्स प्रशासन को हर तरह के अधिकार हैं कि वो उचित नियमों के अंतर्गत हर तरह की जांच करे लेकिन इसका सरकार के आलोचकों को डराने-धमकाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.
आपको बता दें कि आज सुबह बहल के नोएडा स्थित घर और आफिस में इंकम टैक्स की टीम ने दबिश दी थी. जिसके बाद बहल ने लिखा था कि ”मुझे उम्मीद है कि एडिटर्स गिल्ड इस मामले में हमारा साथ देगा और ऐसा करके भविष्य में किसी और मीडिया संस्थान के साथ ये होने से रोकेगा.