रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित तोड़गांव में सोमवार की सुबह एक बड़ा धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि जमीन में तकरीब चार से पांच फीट चौड़ा और  लगभग उतना ही गहरा गडढा हो गया. धमाके की आवाज से गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर सभी ग्रामीण पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद आला स्थानीय थाना सहित आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची.

हेलीकॉप्टर से गिराया बम!

धमाके के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार सुबह 10 बजे के आस-पास मैदान में जोर का धमाका हुआ. धमाका जिस दौरान हुआ उस दौरान वहां से हेलीकॉप्टर काफी नीचे से गुजरा था. ग्रामीणों का कहना है कि हो न हो हेलीकॉप्टर से ही बम गिराया गया है.

एटीसी से मंगाई जानकारी

वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से विस्फोटक के कुछ अंश बरामद किये हैं. वहीं फारेंसिक और बीडीएस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है. रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि मौके से विस्फोटक के कुछ अंश मिले हैं, प्रथम दृष्टया खदानों में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक लग रहे हैं. एसएसपी ने ग्रामीणों द्वारा हेलीकाप्टर से बम गिराए जाने की आशंका पर कहा है कि ग्रामीणों ने बताया है, जिस पर रायपुर एयरपोर्ट के एटीसी से हेलीकॉप्टर की जानकारी मांगी गई है कि कौन सा हेलीकॉप्टर गया था.

 

शरारती तत्वों का भी हो सकता है हाथ

जिस तरह से गांव के मैदान में विस्फोट किया गया है उससे एक यह भी आशंका जताई जा रही है कि खदानों में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक शरारती तत्वों के हाथ लग गया होगा और वे इसकी टेस्टिंग के लिए विस्फोट किये होंगे.

इस पूरे मामले से राजधानी में भी हड़कंप मच गया है. हालांकि फारेंसिक और बीडीएस की रिपोर्ट व पुलिस जांच के बाद ही इस पूरे मामले से पर्दा उठ पाएगा कि घटना के पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ था या फिर कोई बड़ी साजिश रची जा रही है.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zpvS7lvur-I[/embedyt]