रायपुर. हिमालयन हाइट्स स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया, तो हिमालयन हाइट्स के निवासी इस बार चुनाव बहिष्कार करेंगे. कॉलोनी में निवासरत महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने सोमवार को हाउसिंग बोर्ड के स्थानीय कार्यालय के समक्ष धरना दिया और इस बात पर चिंता जताई कि बार-बार के अनुरोध के बावजूद हाऊसिंग बोर्ड के पदाधिकारी कॉलोनी की सुरक्षा और दूसरी सुविधाओं के प्रति उपेक्षा का रवैय्या अपना रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इसी कॉलोनी में अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने पहुंचे 8-10 युवकों के दल ने आधी रात के बाद कॉलोनी की सड़कों पर जम कर उत्पात मचाया था. इसका जब कॉलोनी के सदस्यों ने विरोध किया तो इन युवकों ने कॉलोनी के एक युवा को चाकू मार दिया. घायल युवक अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. पिछले साल इसी कॉलोनी में कोलकाता की एक सेक्स वर्कर की हत्या कर उसे बिल्डिंग की छत से नीचे फेंक दिया गया था.

कॉलोनीवासियों ने धरना स्थल पर आरोप लगया कि लगभग 850 घरों वाले इस कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड ने रजिस्ट्री के समय दो साल का अग्रिम मेंटेंस वसूला है, लेकिन कॉलोनी में सुरक्षा तक की व्यवस्था नहीं है. एचआईजी फ्लैट्स में रहने वालों से प्रति माह 2200 रुपये के हिसाब से पैसे वसूले गये. इसके अतिरिक्त 300 रुपये पानी के भी लिये जाते हैं. लेकिन राज्य के किसी भी कॉलोनी से अधिक शुल्क चुकाने के बाद भी लिफ्ट, पानी, साफ-सफाई की सुविधाओं को लेकर कॉलोनी वासी तरसते रहते हैं.

अधिकारियों की मिलीभगत से अपराध को बढ़ावा

महिलाओं ने आरोप लगाया कि हाउसिंग बोर्ड के स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से कॉलोनी के भीतर जुआ, सट्टा, देहव्यापार, मादकद्रव्य पदार्थ का कारोबार चल रहा है. आये दिन बाहरी लोग कॉलोनी में आ कर गुंडागर्दी करते हैं, इसके कारण कॉलोनी की महिलाओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. धरनास्थल पर उपस्थित लोगों का कहना था कि कॉलोनी के रख रखाव का जिम्मा हाउसिंग बोर्ड के पास है. अगर हाउसिंग बोर्ड रख रखाव में असमर्थ है तो वह कॉलोनी की सोसायटी को मेंटेनेंस के नाम पर वसूली गई रकम जमा कर, सोसायटी को प्रभार सौंप दे.

कॉलोनी में हुई गड़बड़ियों की जांच की मांग

कॉलोनी में रहने वालों ने कहा कि कॉलोनी निर्माण के समय से इस कॉलोनी में रहवासियों से लगभग 15 करोड़ रुपये की रकम मेंटेनेंस के नाम पर वसूली गई है. उन्होंने निर्माण के समय से इस कॉलोनी में हुई गड़बड़ियों की जांच की भी मांग की है.