रायपुर. राजधानी पुलिस ने फरार अपराधियों और वारंटियो को पकड़ने एक बार फिर से अभियान चला रही है. जिसके तहत एक दिन में 116 वारंट तमिल किये गए है . इसमें ठगी के मामलों में फरार बिल्डर आसुतोष मिश्रा को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ कोर्ट ने ठगी के अलग अलग मामलों में 20 स्थाई वारंट जारी किया था. आरोपी मिर्जापुर और लखनऊ में प्रापर्टी डीलर और बिल्डर का काम करता है. साथ ही गिरफ्तार वारंटियो में जिलो सहित अन्य राज्यों के अपराधी शामिल है. सभी थानों की 30 से अधिक विशेष टीम बनाकर यह पूरा अभियान चलाया जा रहा है.
एएसपी सिटी प्रफुल्ल ने बताया कि पिछले कई वर्षो से फरार अपराधियों और वारंटियो की धर पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है. जिसमे सभी थानों की टीम बनाकर फरार वारंटियो के धर पकड़ में लगाया है. शुक्रवार को अभियान चलाते हुए एक दिन में जिलो एवं अन्य राज्यों के कई वर्षो से फरार वारंटियो की गिरफ़्तारी की गयी है. इस अभियान के दौरान फरार वारंटी उत्तरप्रदेश मिर्जापुर के रहने आशुतोष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दे कि आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की टीम मीर्जापुर के लिए रवाना हुई थी और वहा सात दिन गुजारने के बाद आरोपी आशुतोष मिश्रा को गिरफ्तार करके रायपुर लेकर आई है.