रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया उपवास करने जा रहे हैं. वैसे तो पुनिया ने बहुतों बार उपवास रखा होगा, लेकिन राजधानी रायपुर में पहली बार वे उपवास रखेंगे. पुनिया का यह उपवास कांग्रेस के लिए खास है. क्योंकि पुनिया कांग्रेस के नेताओं के साथ उपवास पर बैठेंगे.
दरअसल 9 अप्रेल को देश भर में कांग्रेस एक दिन का उपवास करने जा रही है. वजह 2 अप्रेल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा. इस हिंसा के विरोध और हिंसा में मारे गए लोगों की शांति के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी से लेकर तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता एक दिन का उपवास कर रहे हैं.
इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया राजधानी रायपुर पहुँचकर उपवास करेंगे और हिंसा मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ घटना को लेकर विरोध जताएंगे.