जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और वित्त मंत्री अरुण जेटली उपस्थित थे. घोषणा पत्र में बेरोजगारों को 5 हजार रुपये भत्ता देने, किसानों की आय दोगुनी करने, ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार के लिए मनरेगा की तर्ज़ पर शहरी रोजगार गारंटी क़ानून लाने और सभी ज़िलों को हाईवे से जोड़ने जैसे वादे किये गए हैं. इसके साथ ही हर साल 30 हजार सरकारी नौकरी देने के साथ ही 5 साल में 50 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का भी वादा किया गया है.  विधानसभा चुनाव के लिए जारी किये गए घोषणा पत्र को भाजपा ने ‘राजस्थान गौरव संकल्प 2018′ का नाम दिया है.

घोषणा पत्र जारी करते हुए सीएम वसुंधरा ने कहा कि पिछले संकल्प पत्र के 665 वादों में से सरकार ने 630 वादों को पूरा किया है. उन्होंने कहा, हमने रोजगार का वादा पूरा किया, 2.25 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी.

वहीं जेटली ने इस मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि  बेरोजगारी को वे लोग मुद्दा बना रहे हैं जो पिछले 70 साल में से 50 साल सत्ता में रहे. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा का गौरव संकल्प पत्र राजस्थान के भविष्य का रोडमैप बताता है. देश में जो आर्थिक प्रगति है जब उसका विकास अधिक बढ़ता है तो स्वाभाविक है वो केवल एक आंकड़ा नहीं होता, वो हर नगर में, हर शहर में, हर गांव में उसके चिह्न दिखाई देते हैं, और उससे विकास जब बढ़ता है तो सरकार के पास राजस्व भी अधिक आता है.’

राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है और 11 दिसंबर को सभी पांचों राज्यों में हुए मतदान की मतगणना की जाएगी.