भोपाल. राजाभोज एयरपोर्ट पर बीती रात जेट एयरवेज की मुंबई से आई फ्लाइट 9-डब्ल्यू 896 लैंड होने के बाद टर्न होते समय हादसे का शिकार होते-होते बच गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. विमान का अगला पहिया रनवे से उतर गया. झटका लगते ही विमान में बैठे 120 यात्री घबरा गए. विमान झटका खाते हुए रन-वे से पैरामीटर रोड की तरफ फिसल गया. पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाल दिया. इसके बाद उसमें सवार यात्रियों को उतारा जा सका.
बताया जा रहा है कि यदि विमान का व्हील बेस विमान से अलग होकर निकल जाता तो विमान पैरामीटर रोड पर जाकर पलट सकता था. ऐसी स्थिति में बड़ा हादसा हो सकता था. विमान की खराबी सुधारने के लिए जेट एयरवेज ने देर रात को ही इंजीनियरों की टीम को बुला लिया था.
बता दें कि बीते कुछ महीनों में अलग-अलग एयरलाइंस के विमानों में खराबी का मामला सामने आ चुका है. कई बार तो विमान की इमरजेंसी लैंडिग भी कराई गई. कुछ दिन पहले ही दुबई जाने वाले इंडिगो एयरलाइन के एक विमान की मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.