समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल थे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री रमशीला साहू ने की. गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग समाज में अपने आप को किसी से कम न समझे सरकार सभी को बराबरी का दर्जा प्रदान करती है और सबको अपनी मंजिल मिले। इसलिए सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पुनर्वास के दिशा में आप के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से खड़ी है. मैं चाहूंगा कि जिस प्रकार से पोलियों की समाप्ति के लिए पहल हुए है उसी प्रकार से समाज में दिव्यांगता भी समाप्त हो इस दिशा में पहल हो. उन्होंने सुंदरनगर में श्रवणबाधित सदस्यों एवं तृतीय लिंग समुदाय के लोगों के द्वारा रेस्टोरेंट के संचालन के लिए भी बधाई दी. उन्होंने इन वर्गों से अपील की और कहा कि आप अपनी ऊचाई को प्राप्त करने के लिए अपने आप को अकेला व अलग न समझे आप के साथ सरकार हमेशा खड़ी हुई है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विभागीय मंत्री रमशीला साहू ने कहा कि विभाग और सरकार हर पल हर क्षण आपके विकास के लिए आपके साथ है. आप कोई भी अपने मन में किसी प्रकार का भेदभाव व कटुता का भाव न लाए. हमारी सरकार आपके शिक्षा, स्वास्थ्य, पुनर्वास, विवाह सभी क्षेत्रों में आपके साथ है उन्होंने सरकार की उपलब्धि का उल्लेख करते हुए कहा कि इन वर्गों में शामिल सदस्य अपने आप को अकेला न समझे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आपके अपने मंजिल पाने के रास्ते पर हर क्षण आपके साथ है. उन्होंने बताया कि विवाह के लिए राशि अब 21 हजार से 50 हजार रूपए की गई है. शिक्षा प्रोत्साहन के लिए भी और सफलता पर भी आपको राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार दिव्यांगजनों के साथ खड़ी है.
समाज कल्याण विभाग के सचिव आर प्रसन्ना ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि इस समय प्रदेश में सवा छह लाख दिव्यांगजन है इनके लिए पेंशनों की संख्या भी अब प्रदेश में बढ़ा है. उन्होंने कहा कि इन वर्गों के साथ किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए अब एक टोल फ्री नंबर 104 शुरू किया जा रहा है जिससे समस्या का निराकरण करेंगे. उन्होंने बताया कि एक चिकित्सा सेवा के लिए भी टोल फ्री नंबर शुरू किया गया है जिससे आप शीघ्र ही चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते है. प्रसन्ना ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले दिव्यांगता की श्रेणी में सात प्रकार की लोगों को गिना जाता था अब दिव्यांगता की श्रेणी में 21 प्रकार के लोगों को समाहित किया गया है. आज के इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी, विधायक श्रीचंद सुंदरानी मौजूद थे. मेडिकल कॉलेज सभागृह में संपन्न दिव्यांगजन राज्यस्तरीय पुरस्कार समारोह में आज एक किताब का भी विमोचन किया गया और नौ सदस्यों और संस्थाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत भी किया.
इन दो खिलाड़ियों का हुआ भारतीय टीम में चयन
सुनील राव, अस्थि बाधित
पौशन ध्रुव, अस्थि बाधित
व्हील चेयर क्रिकेट स्पर्धा में दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम की ओर से बंग्लादेश में आयोजित स्पर्धा में अपनी हुनर दिखाएंगे.