रायपुर. राज्य सरकार ने कृषि विभाग के दो उपसंचालकों बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. बिलासपुर के उप संचालक आरजी अहिरवार और कांकेर उप संचालक कृषि चिरंजीवी सरकार के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर मुख्यालय में अटैच कर दिया है.

राज्य सरकार द्वारा निलंबन की इस कार्रवाई के पीछे साल 2016-17 में कृषकों को दिए जाने वाले ड्रिप, स्प्रिंकलर, सिंचाई पंप और कृषि यंत्रों के वितरण में की गई अनियमितता को कारण बताया गया है. साथ ही दोनों अधिकारियों पर अनुदान राशि के दुरुपयोग का भी आरोप है.

आरटीआई एक्टिविस्ट उचित शर्मा का कहना है कि कृषि विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं में अनियमितता व फर्जीवाड़े का खुलासा लगातार हो रहा है, सिर्फ 2 जिलों के भौतिक सत्यापन में गड़बड़ी सामने आई है. अन्य सभी जिलों में भी भौतिक सत्यापन करने से हमारी यही स्थिति होगी. किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से उपयोग कर अनुदान की राशि अधिकारी व व्यापारी डकार रहे हैं. इस पर नियंत्रण के लिए कृषि विभाग में सोशल ऑडिट की आवश्यकता है. संबंधित अफसरों व व्यापारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जानी चाहिए.