रायपुर। अटल अस्थि कलश के मंच पर हंसी-ठिठोली कर भाजपा की किरकिरी कराने वाले डॉ. रमन के मंत्रियों से संघ और संगठन दोनों ही बेहद नाराज हैं. लेकिन राष्ट्रीय संगठन की नाराजगी किस रूप में ये अब तक जाहिर नहीं हुई है. हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि शोक सभा में ठहाके लगाने वाले मंत्री अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल को दिल्ली तलब किया गया है.
लेकिन सवाल ये है कि इस घटना को लेकर प्रदेश अध्यक्ष की फटकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष की नाराजगी के बाद भी कोई असर मंत्रियों पर हुआ है या नहीं ? क्योंकि अब तक इस मामले में न तो मंत्री अजय चंद्राकर माफी मांगी और न ही मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने. यही नहीं मंत्री राजेश मूणत, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय, मंत्री भईया लाल राजवाड़े का हंसी वाला वीडियो सामने आया था. तो वहीं कुछ अन्य नेताओ ने भी अस्थि कलश यात्रा को फोटो सेशन में बदलने का काम किया था. लेकिन सभी नेताओं की शर्मनाक वाकये की तस्वीर आने के बाद भी अब तक किसी इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी है. शायद किसी भी नेता को अपनी गलती का एहसास अब तक हुआ ही नहीं है.
हालांकि मुख्यमंत्री ने यह जरूर कहा है कि भविष्य के लिए सचेत किया जाएगा. लेकिन इससे क्या मंत्रियों को इस घटना के लिए सबक मिल जाएगी ? या फिर राष्ट्रीय संगठन की ओर से वाकई कोई कड़ा निर्देश दिया जाएगा ? तो सवाल यही है कि राष्ट्रीय संगठन की नाराजगी के बाद क्या माफी मानेंगे डॉ. रमन के मंत्रीगण ?
वीडियो: अटल की अस्थि कलश में हंसते हुए मंत्री राजेश मूणत
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2577dXQ7LSA[/embedyt]