संदीप ठाकुर, लोरमी- फर्जी पुलिस बनकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिली है. साथ ही आरोपियों से लूट की 25 हजार रुपए बरामद कर ली गई. इस मामले के एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस उसकी जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
बीते दिनों जिले के रामगढ़ के एक कपड़ा व्यापारी कपड़ा बेचने अपने साथियों के साथ लोरमी इलाके के गोविन्दपुर गांव का बाजार आया था. जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ बाजार से कपड़ा बेचकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान कपड़ा व्यापारी अपने दो अन्य साथियों के साथ अचानक लोरमी मुंगेली मुख्य मार्ग से लगे गांव कंतेली में चखना खरीदा और गोविन्दपुर रोड में करनकापा और धौराभाठ के किनारे शराबखोरी करने लगे. तभी अचानक रात्रि 10 बजे चार आरोपियों ने लूटपाट की नियत से उससे मारपीट करते हुए अपने आप को पुलिस बताकर पैसे की मांग करके डराने धमकाने लगे. और इसी दौरान प्रार्थी के पॉकेट में रखे नगदी 4 हजार रुपए, 1 मोबाइल और 25 हजार रुपए के कपड़े के गट्ठे को लूटकर भाग खड़े हुए. जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा लालपुर थाने में दर्ज कराई गई. जिसके बाद लालपुर पुलिस प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की पतासाजी में जुट गई.
मामले में पुलिस ने बताया है कि आरोपियों ने व्यापारी से 34 हजार पांच सौ रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया था और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे 25 हजार रुपए जब्त की गई है. वहीं इस मामले को लेकर एसडीओपी तेजराम पटेल ने बताया है कि पुलिस बनकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. साथ ही एक अन्य आरोपी जोगेन्द्र फरार है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी.