रायपुर। राहुल गाँधी के साथ दिल्ली में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल, प्रभारी सचिव अरूण उरांव और चंदन यादव की बैठक बेहद अहम रही. बैठक में राहुल गाँधी ने बघेल और सिंहदेव को फिर से तमाम फैसलों के लिए फ्री-हैण्ड दे दिया है. बैठक में राहुल गाँधी से बघेल और सिंहदेव ने तमाम मु्द्दों पर खुलकर चर्चा की. इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष ने आरके राय और सियाराम कौशिक की पार्टी विरोधी गतिविधियों की जानकारी भी दी. जिसके बाद राहुल गाँधी ने कहा, कि कांग्रेस की प्रकिया के मुताबिक पार्टी विरोधी दोनों विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. कार्रवाई के लिए आप दोनों स्वतंत्र हैं.

वहीं राहुल गाँधी ने विशेष निर्देश बघेल और सिंहदेव को दिए हैं. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, कि इस बार छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ में जीत की पूरी संभावना है. बीते साढ़े चार साल में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बहुत अच्छा काम किया है. प्रदेश के सभी नेता जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. अब जरूरी है कि आखिरी के 6 महीने पूरी गंभीरता और समन्वय के साथ सभी काम करें ताकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सकें.

राहुल गाँधी ने यह भी कहा कि कोई भी नेता किसी से भी नाराज न रहे यह भी बघेल और सिंहदेव जी आपकी ही जिम्मेदारी है. लिहाजा पार्टी के सभी नेताओं को एकजुट करके संगठन को हर स्तर पर मजबूत करें. पार्टी की इतने सालों की मेहनत को किसी भी कीमत पर बेकार न जाने दीजिएगा. मैं छत्तीसगढ़ के काम-काज से खुश हूँ.  वहीं उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ वे जल्द आएंगे.  जो भी कार्यक्रम पीसीसी की ओर से तय किया जाएगा और जब भी कार्यकर्ता चाहेंगे वे बार-बार छ्त्तीसगढ़ आएंगे.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में भूपेश बघेल ने कहा–  राहुल गाँधी से आज की मुलाकात बेहद ऊर्जा भी रही है.  बहुत इत्मिनान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमारी बात सुनी.  हमने प्रदेश कांग्रेस की तमाम गतिविधियों से अवगत कराया. बूथ स्तर पर चल रही तमाम शिविरों की जानकारी दी. संकल्प शिविर के बारे में पूरी जानकारी दी. साथ ही पार्टी की तमाम बठकों की भी जानकारी देने के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस की रिपोर्ट कार्ड भी हमने दिखाया. राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ के काम-काज के बेहद खुश नजर आएं. उन्होंने पार्टी की गतिविधियों को लेकर संतुष्टि जाहिर की. सच कहूँ तो आज राहुल गांधी से हुई मुलाकात के बाद मेरी ऊर्जा और बढ़ गई है.