रायपुर। राहुल गांधी के रोड शो पर अब कांग्रेस ने यू टर्न ले लिया है. कांग्रेस ने रोड शो से इंकार कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि हमने कभी कहा ही नहीं कि राहुल का रोड शो होगा. दरअसल राहुल के रोड शो को लेकर प्रशासन ने अपना रुख साफ कर दिया है कि वे जीई रोड से रोड शो की इजाजत नहीं देंगे.

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर पीसीसी ने बैठक कर उनके सभी कार्यक्रमों को तय कर मीडिया के सामने इसका ऐलान किया था. इसे लेकर जिला कमेटी को भी निर्देश दिये गए. खुद पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता लेकर राहुल के प्रदेश भर में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी थी.

कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी का जो कार्यक्रम तय किया गया था उसके अनुसार दुर्ग से एयरपोर्ट तक राहुल गांधी का 70 जगह स्वागत होना था. उनका काफिला टीटीबंध से लेकर एयरपोर्ट तक जीई रोड से गुजरना था. लेकिन अब कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि हमने कभी कहा ही नहीं कि रोड शो होगा. लगता है प्रशासन को पूर्वाभास होने लगा है.

वहीं इस मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर फिर से करारा प्रहार करते हुए राहुल गांधी को एक बार फिर फेल्युअर कहा है. भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि राहुल गांधी के आने से कोई भी फिजा बदलने वाली नहीं है. राहुल गांधी का रोड शो फेल होगा और कांग्रेसी भी इस बात से भली भांति वाकिफ हैं लिहाजा वे पहले ही बहानाबाजी बनाने लगे हैं.