रायपुर। राहुल गांधी कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंच रहे हैं. छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार की शुरुआत करने से पहले राहुल का माता महामाया के दर्शन करने का कार्यक्रम था. लेकिन अब उनका यह कार्यक्रम खटाई में पड़ता नजर आ रहा है.
दरअसल राहुल को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है. राहुल के दौरे के पहले एसपीजी के अधिकारी मौके पर पुहंचते हैं और उस जगह का मुआयना कर सुरक्षा का जायजा लेते हैं. सूत्रों के मुताबिक एसपीजी के अधिकारी रायुपर पहुंचे थे और पुरानी बस्ती क्षेत्र में जा कर मौका मुआयना किए थे.
जिसके बाद बताया जा रहा है कि सुरक्षागत कारणों का हवाला देते हुए एसपीजी ने राहुल के माता महामाया के दर्शन कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. हालांकि अभी इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है.