रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक औऱ घोषणा कर दी है. राहुल गांधी पर्यावरण सुधार के लिए लाखों युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. इससे पहले उन्होंने ‘न्याय’ यानी न्यूनतम आय योजना का ऐलान किया था.

राहुल गांधी ने शनिवार को ट्विट के जरिए ऐलान करते हुए कहा कि बंजर भूमि को उपजाऊ बनाकर उन पर वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण में सुधार के लिए देश की ग्राम सभाओं में लाखों युवाओं को रोजगार देंगे.

उन्होंने कहा कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर पर्यावरण सुधार के लिए लाखों ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. भारत को जलाशयों का पुनरुद्धार करने की जरूरत है.