स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। जहां मुंबई इंडियंस की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 1 विकेट से जीत हासिल कर ली। मैच के आखिरी ओवर में ब्रावो और केदार जाधव का जलवा देखने को मिला।

चेन्नई ने किया चमत्कार
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 166 रन का टारगेट रखा था। जिसका पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने रोमांचक अंदाज में 1 विकेट से मैच जीत लिया। टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने जिस तरह से शुरूआत की थी। और बैक टू बैक विकेट गिर गए। ऐसा लग रहा था मानो चेन्नई सुपरिकंग्स की टीम अपना पहला मुकाबला हार जाएगी। लेकिन टी-20 क्रिकेट का असली रोमांच तो यही है। ड्वेन ब्रावो ने मैच में ऐसी पारी खेल दी, कि पूरा मैच पलट गया और आखिरी ओवर में केदार जाधव ने शानदार अंदाज में मैच को फिनिश कर टीम को जीत दिला दी। ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंद में 68 रन की पारी खेली, जिसमें चौके 3 ही लगाए। लेकिन सिक्सर 7 उड़ाए। हलांकि मैच के 19वें ओवर की ओखिरी गेंद पर बुमराह के शिकार भी हो गए। लेकिन उसके बाद मोर्चा संभाल लिया रिटायर्ड हर्ड होकर बाहर बैठे केदार जाधव ने, और आखिरी विकेट के लिए फिर से मैदान में उतर आए और टीम को जीत दिला दी। जाधव ने आखिरी ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर मैच विनिंग बाउंड्रीज लगाए।
केदार जाधव ने 22 गेंद में 24 रन की पारी खेली। जिसमें 2 सिक्सर भी लगाए। इसके अलावा शेन वाटसन 16 रन, अंबाती रायुडू 22 रन, सुरेश रैना 4 रन, एम एस धोनी 5 रन और रवींन्द्र जडेजा ने 12 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शुरुआत में तो अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन आखिरी के 5 ओवर में पूरा मैच बिगाड़ दिया। और टीम को हार से नहीं बचा सके। मुंबई की ओर से हार्दिक पंड्या और मार्कंडेय ने 3-3 विकेट निकाले , तो वहीं मैक्लीनघन, मुस्ताफिजुर रहमान, और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला।

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की ओर से क्रुनाल पंड्या ने 22 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए, तो वहीं हार्दिक पंड्या ने भी 20 गेंद में 22 रन बनाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में 43 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में सूर्यकुमा्र यादव ने 6 चौका और 1 सिक्सर लगाया, तो वहीं ईशान किशन में 29 गेंद में 40 रन बनाए। जिसमें 4 चौका तो वहीं 1 सिक्सर लगाया। कप्तान रोहित शर्मा 18 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। एविन लेविस अपना खाता भी नहीं खोल सके।

चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम की ओर से शेन वाटसन को 2 विकेट मिले, वाटसन ने 4 ओवर में 29 रन खर्च किए, चाहर को 1 विकेट मिला, इमरान ताहिर को 1 विकेट मिला। हरभजन सिंह कोई विकेट नहीं ले सके, भज्जी ने 2 ओवर में 14 रन लुटाए। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में 25 रन खर्च किए, गेंदबाजी किफायती की लेकिन विकेट नहीं ले सके।