रायपुर- जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा रायपुर के ज्ञानशाला स्कूल में एनवल फंक्शन एवं स्पोर्ट्स-डे का आयोजन किया गया. बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया. इस मौके पर रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए.

सुभाष स्टेडियम में वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ. समारोह का उद्घाटन संस्था के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान छात्रों-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. तो वहीं कार्यक्रम शिरकत किए पालकों ने वार्षिक समारोह का जमकर तारीफ की.

इस अवसर पर ज्ञानशाला के संयोजक प्रतिभा प्रोकरना और मुख्य प्रशिक्षिका मंजू जैन ने कहा कि बच्चों ने अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए. भारतीय संस्कृति को दर्शाते और महान खिलाड़ियों को याद करते हुए विभिन्न खेल जैसे दौड़, नींबू दौड़, लंगड़ी दौड़, साथ ही खो-खो आदि खेलों में बच्चों ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रतिभागी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. विजेता खिलाड़ियों, मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया. इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों, शिक्षकों और दर्शकों ने तालियां बजाकर बच्‍चों का उत्‍साह बढ़ाया.

कार्यक्रम में महासभा के कार्यकारणी अध्यक्ष सुरेंद्र ओस्तवाल, सभा के उपाध्यक्ष विनोद बलोटा, सचिव सुशील गादिया और महिला मंडल अध्यक्ष सौम्या लूकंड़, कन्या मंडल अध्यक्ष प्रिया चौड़िया, अनुद्रक समिति के अध्यक्ष सुनील जैन, किशोर मंडल अध्यक्ष प्रेयांश चौड़रिया आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.