रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल को पहले चरण में छत्तीसगढ़ के बस्तर सहित 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इन राज्यों में तेलंगाना, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, लक्षद्वीप और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं.
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट, ओडिशा, बिहार, महाराष्ट्र, जम्मू एवं कश्मीर,असम, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की कुछ सीटों पर भी पहले चरण में मतदान कराए जाएंगे. देश भर में 7 चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं. सभी चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद 23 मई को वोटों की गिनती की जाएगी.