नारायणपुर. बस्तर लोकसभा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए नारायणपुर जिले के अति संवेदनशील सोनपुर, कोहकामेटा, छोटेबिठिया, आकाबेड़ा और कोयलीबेड़ा के 19 मतदान केन्द्रों पर मतदान दल मतदान सामग्री के साथ आज सेना के उड़न खटोला (चॉपर) के जरिए सुरक्षित रवाना हुए है.

पहाड़ों से घिरे अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन ने मतदान दलों को सुरक्षित मतदान केन्द्रों पर भेजने और वापिस लाने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की थी. जो स्वीकार कर ली गई थी. आज सेना के दो हेलीकॉप्टर के जरिए मतदान दलों को सवेरे शासकीय हाईस्कूल मैदान में बनाये गए अस्थायी हेलीपेड से रवाना किया गया.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा के दिशा-निर्देशन में आज रवाना होने वाले समस्त सेक्टर ऑफिसर, पीठासीन अधिकारी और मतदान दल तड़के मतदान सामग्री वितरण स्थल शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर पहुंचे. जहां उन्होंने ईवीएम सह वीवीपैट मशीन और अन्य मतदान सामग्री लेकर उनका मिलान किया. समस्त कार्रवाई पूरी करने के बाद मतदान दल बस से रवाना होकर हैलीपेड पहुंचे. जहां से वे हवाई रास्ते अपने-अपने मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हुए.

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमृत विकास तोपनो, एसडीएम भूपेन्द्र साहू, उपजिला निर्वाचन अधिकारी गौरीशंकर नाग, डिप्टी कलेक्टर एस.एन. बाजपेयी, दिनेश कुमार नाग, धनंजय मरकाम आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.