रमेश सिन्हा,पिथौरा(महासमुन्द). जिले के बार अभयारण्य में सर्चिंग पर निकले वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड पर तीर कमान से हमला कर फरार होने वाला आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गया है. बया चौकी पुलिस और वन विभाग ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम देव कमार है, जो कि पिथौरा थाना क्षेत्र के कमार डेरा का रहने वाला है. आरोपी ने दो दिन पहले वन विभाग की टीम पर तीर से हमला कर दिया था. जिससे यह तीर एक फारेस्ट गार्ड के पीठ में जा लगी और उसे गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया था. जिसके बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी. बता दें कि पीड़ित वनरक्षक का अभी भी इलाज जारी है.
सर्चिंग पर निकले वनरक्षक पर तीर से हमला, गंभीर हालत में रायपुर रेफर, अवैध शिकारी फरार