स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट वर्ल्ड कप ऐसा टूर्नामेंट है जिसका इंतजार दुनिया का हर क्रिकेट फैन करता है, और इस टूर्नामेंट में खेलने की ख्वाहिश हर क्रिकेटर की होती है.अब वनडे वर्ल्ड कप के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है इस बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड में होना है जिसका पहला मुकाबला 30 मई से होने जा रहा है।

वर्ल्ड कप एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसकी एक-एक गेंद कोई मिस नहीं करना चाहता, कई लोग स्टेडियम में पहुंचकर ही मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो कई लोग टीवी के जरिए मैच का लुत्फ उठाते हैं, इसके अलावा आज भी हमारे इस भारत देश में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें रेडियो से ही मैच का लुत्फ उठाने में आनंद आता है.

आज भी हमारे देश में कई क्रिकेट फैंस ऐसे हैं जिन्हें रेडियो की कॉमेंट्री अच्छी लगती है और दिन रात रेडियो के साथ ही चलते हैं, कान में रेडियो लगाकर घूमते हुए मैच का आनंद लेते हैं.लेकिन अब ऐसे क्रिकेट फैंस के लिए वर्ल्ड कप से पहले एक बुरी खबर है.

दरअसल आईसीसी वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण भारत में इस बार रेडियो के माध्यम से नहीं होगा. और भारत में वर्ल्ड कप की लाइव कॉमेंट्री रेडियो में न होने की वजह है प्रसार भारती को लाइव सिग्नल न मिलना, साथ ही लाइव के दौरान विज्ञापन से होने वाली कमाई का बंटवारा भी है.  दरअसल इंडिया स्पोर्ट्स फ्लैशेस प्राइवेट लिमिटेड एक ऐसी संस्था है जिसके पास ऐप और वेब प्लेटफॉर्म पर आईसीसी वर्ल्ड कप के लाइव ऑडियो फीड के अधिकार हैं.और इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि स्पोर्ट्स फ्लैश इस तरह के फीड ( मैच के लाइव प्रसारण) को साझा करने के लिए बाध्य नहीं है, और न ही प्रसार भारती इसे स्वीकार करने के लिए.