रायपुर- रमन सरकार की विकास यात्रा के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. विकास यात्रा अब 11 मई की बजाए 12 मई से शुरू होगी. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह दंतेवाड़ा से विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे. चर्चा इस बात की भी थी कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यात्रा का आगाज कर सकते हैं, फिलहाल उनका कार्यक्रम तय नहीं है.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पिछले दिनों हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने संगठन पदाधिकारियों के साथ विकास यात्रा कार्यक्रम की जानकारी साझा की थी. उन्होंने बताया था कि विकास यात्रा का पहला चरण 11 मई से शुरू होकर 11 जून तक चलेगा. दूसरा चरण 18 अगस्त से शुरू होगा और चुनावी आचार संहिता लगने तक चलेगा.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विकास यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर बुलाई गई मोर्चा-प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की बैठक के पहले प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विकास यात्रा के कार्यक्रम में हुए आंशिक फेरबदल की जानकारी दी. अमित शाह के शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल कार्यक्रम तय नहीं है, लेकिन कोशिश की जा रही है कि विकास यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिरकत कर सकें.