रायपुर। विधानसभा में आज शून्यकाल के दौरान पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई का मामला गरमा गया. भाजपा विधायकों ने स्थगन देते हुए इस मसले पर चर्चा कराने की मांग की. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में लगातार जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. विपक्ष के लोगों को अपमानित करने की कोशिश की जा रही है.

वहीं भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि जिस रेस्ट हाउस का उद्घाटन पहले चुका है उसका दोबारा उद्घाटन करना शर्म की बात है. मंत्री शिव डहरिया उस भवन का दोबारा उद्घाटन करने जा रहे हैं. जबकि उनके अपने गांव चोरभट्टी से 47 लोग उत्तरप्रदेश में बंधक है उस ओर ध्यान नहीं है. उन्हें छुड़ाने की पहल के बजाय मंत्री उद्घाटन में लगे हैं.

वहीं नेता-प्रतिपक्ष  धरमलाल कौशिक ने कहा कि ये गलत परंपरा की शुरुआत हो रही है.

गौरतलब है दो दिन पहले पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय आरंग स्थित रेस्ट हाउट में मंत्री शिव डहरिया का विरोध कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गई थी.