रायपुर। उत्तर बस्तर कांकेर में सड़क निर्माण की गति ऐसी है कि 10 साल में सड़क नहीं बन पाई है. आज इस मसले को सदन के भीतर अंतागढ़ से कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने उठाया. मामला अंतागढ़ से कोयलीबेड़ा और आमाबेड़ा में निर्णाधीन सड़क का है. कांग्रेस विधायक ने लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से पूछा कि टेंडर जारी होने के 10 साल बाद भी सड़क नहीं बन पाई है क्यों और कब तक बनेगी?

सत्ता पक्ष के विधायक के इस सवाल के जवाब में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जिस इलाके में सड़क बन रही है पूरी तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. लिहाजा वहां सड़क निर्माण देरी हो रही है. लेकिन हमने मार्च तक का अंतिम समय ठेकेदार को दिया है. अगर मार्च तक निर्माण पूरा नहीं होता तो फिर ठेकेरदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने यह भी कहा कि सड़क निर्माण लगे ठेकेदार और उनके कर्मचारियों को 24 सुरक्षा नहीं दी जा सकती.