रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्थानीय मजदूरों को नौकरी से निकालने का मामला आज सदन में सामने आया. मनेन्द्रगढ़ से कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जायसवाल इसे लेकर सदन में ध्यानाकर्षण लगाया. कांग्रेस विधायक ने कहा कि एसीसीईएल चिरमिरी में स्थानीय मजदूरों को नौकरी से निकाला जा रहा है.

कांग्रेस विधायक की ओर से ध्याकर्षण कराए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस मामले में शिकायत मिली है. शिकायत की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. मूल नि मूल निवास प्रमाणपत्र में अंकित नाम और जाति का वेरिफिकेशन SECL करता है. चिरमिरी इलाके में 8 खदानें 1885 से संचालित हैं. अभी वहां 100 से अधिक स्थानीय मजदूर कार्यरत हैं. पूरी जानकारी सक्षम अधिकारी से जांच कराने के बाद उपलब्ध कराई जाती है. फिलहाल 124 प्रकरण में जांच कराई जा रही है.  271 मजदूर बाहरी हैं जिनकी शिकायत की गई है. स्थानीय मजदूरों को निकाले जाने की शिकायत नहीं मिली है. सरकार सभी मामलों में उचीत कार्रवाई करेगी.