रायपुर- राजधानी के प्रियदर्शिनी नगर में विलुप्त वन्य जीव पेंगोलिन के अंगों की तस्करी करते पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही बेचने के लिए लाए अंग को जब्त कर लिया. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की.

पुलिस ने बताया कि वन्य जीव पेंगोलिन के अंगों की तस्करी की जानकारी मिली थी. इसके बाद मौके पर दबिश देकर विक्रेता, दलाल और खरीददार की गिरफ्तारी की गई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वन्य जीव के अंगों को ओडिशा से तस्करी कर लाए थे. इसे शहर में बेचने की तैयारी थी. पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.