रायपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स की कुछ लोग जमकर पिटाई कर रहे हैं. पिटाई की ये तस्वीर रायपुर पुलिस के सामने की है. रायपुर पुलिस पीसीआर वैन खड़ी है, उसमें कुछ पुलिस वाले बैठे हैं, नीचे भी कुछ पुलिस वाले हैं. इनके बीच कुछ लोग एक शख्स की जमकर पिटाई कर रहे हैं. 18 सेकंड की इस वीडियो में साफ दिख रहा कि कैसे पुलिस के सामने खुले आम गुण्डागर्दी चल रही है और राजधानी पुलिस की मुक दर्शक बनी हुई रही.
हालांकि इस वीडियो में यह साफ नहीं हो पा रहा है कि पिटाई जिसकी हो रही है वो शख्स कौन है. लेकिन बताया जा रहा कि ये वीडियो आरटीआई एक्टिविस्ट व्यास मुनि की पिटाई का है. व्यास मुनि को बीते दिनों विधानसभा रोड पर खनन माफियाओं ने पुलिस के सामने जमकर पीटा था. यही नहीं पिटाई के बाद उसके कार को आग भी लगा दी गई है. इसकी शिकायत एसपी से होने के बाद मामले में कार्रवाई हुई थी. और 11 लोग गिरफ्तार किए गए थे. लेकिन पुलिस के सरंक्षण में हुई पिटाई का इस वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=48ZDN8aVNzw[/embedyt]
सवाल ये कि क्या विधानसभा थाना क्षेत्र पुलिस खनन माफियाओं से मिली हुई है? क्या पुलिस अपराधियों के आगे पस्त है? क्या पुलिस खुलेआम चल रहे गुण्डागर्दी को रोक पाने में नाकाम है? क्या इस वीडियो की जांच की राजधानी पुलिस करवाएगी और क्या इस मामले में पुलिसवालों पर भी कोई कार्रवाई होगी?