रायपुर. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वोट करने से पहले मां हीराबेन से मुलाकात की और उनका आशिर्वाद लिया. मां ने मोदी को मीठा भी खिलाया. इसके बाद जब पीएम मोदी मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया.
पीएम मोदी अहमदाबाद में निशांत विद्यालय के बूथ पर पहुंचकर वोट करेंगे. यहां से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनावी मैदान में हैं. अमित शाह गांधीनगर के निशान हाईस्कूल में बाहर इंतजार कर रहे हैं. पोलिंग बूथ के बाहर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं. लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब है.