रायपुर. शहर में नियम के विरुद्ध संचालित हो रहे हुक्काबार पर पुलिस ने देर रात छापेमार कार्रवाई की है. एसपी के निर्देश पर सीएसपी सिविल लाइन सीएसपी अभिषेक महेश्वरी कोतवाली सीएसपी डीसी पटेल और पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में आठ थानेदारो की अलग अलग टीम बनाकर 15 स्थानों पर एक साथ छापेमार कार्यवाही की गयी. 15 हुक्काबार में से पुलिस ने 11 हुक्काबार पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया है. इसमें तेलीबांधा थाना क्षेत्र के 8,माना थाना क्षेत्र के 2 एवं विधानसभा थाना के 1 हुक्का बार शामिल है.
सिविल लाइन सीएसपी अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि होली के मद्देनजर जिस हुक्काबरो पर दबिश दी गयी है वहां पर नियम के विरुद्ध हुक्काबार संचालित किया जा रहा था. साथ ही हाईकोर्ट के गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा था.सभी पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. छापेमार कार्रवाई के दौरान कोई नाबालिक हुक्का बार में नहीं था.
इन हुक्काबार पर हुई कार्रवाई:-
फ्लोरेंस, इरिस,किंग्स 3 लाउन्ज,लोकल कैफे,कस्बा,द मस्त,द लिविंग रूम कैफे,स्काई लाउन्ज, क्रॉस कनेक्शन,क्यू, एस टू