रायपुर। देश भर में तीसरे चरण में चल रहा मतदान शाम 5 बजे थम गया है. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया. सुबह 7 बजे जब मतदान शुरु हुआ तो बड़ी संख्या में लोग मतदान करने मतदान केन्द्रों में पहुंचने लगे. भीषण धूप और गर्मी का असर मतदान में देखने को मिला.

जैसे-जैसे धूप बढ़ती गई मतदान केन्द्रों में लोगों की भीड़ कम नजर आने लगी और धूप कम होते ही एक बार फिर मतदान केन्द्रों में लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. जैसे ही घड़ी की सुंई पांच पर गई वैसे ही मतदान केन्द्रों के गेट बंद कर दिए गए. मतदान केन्द्रों के अंदर जो लोग पांच बजे से पहले पहुंच गए थे उन्हें वोट डालने दिया जा रहा है.

शाम पांच बजे तक 64.68 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं मतदान का अंतिम आंकड़ा अभी नहीं आया है. जो लोग मतदान केन्द्रों में अंदर मौजूद थे उनके वोट डालने के बाद ही सही आंकड़े आएंगे. माना जा रहा है कि पिछली दफा के मुकाबले इस दफे मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है.

पांच बजे तक जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक

  1. रायपुर- 61.60
  2. बिलासपुर- 59.71
  3. दुर्ग- 64.08
  4. सरगुजा- 70.91
  5. रायगढ़- 69.68
  6. जांजगीर- 60.81
  7. कोरबा- 68.05

हालांकि ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं. देर शाम तक मतदान के सही आंकड़े आने की उम्मीद जताई जा रही है.