रायपुर- शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात की. शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने बताया कि प्रदेश के शिक्षाकर्मियों की विभिन्न आवश्यक व महत्वपूर्ण मांगें व समस्याएं हैं. कुछ मांगों को चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में शामिल भी किया था. इसमें सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन व क्रमोन्नति आदि प्रमुख रूप से शामिल था. इसके अलावा शिक्षाकर्मियों की अन्य प्रमुख मांगें व समस्याएं हैं. इसमें अनुकंपा नियुक्ति, पुरानी पेंशन, खुला स्थानांतरण, पदोन्नति, वेतन विसंगति, बीएड प्रशिक्षण की व्यवस्था सहित अन्य समस्या व मांग शामिल है.
इसे सरकार को शीघ्र पूरा करना चाहिए. शालेय शिक्षाकर्मी संघ सभी मुद्दों पर लगातार प्रयासरत है. मुख्यमंत्री, मंत्री व उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा की जा चुकी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से मिलकर उक्त सभी मुद्दों को मजबूती से रखते हुए शीघ्र पूरा करने की मांग की गई है.
शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह राजपूत ने कहा कि जन घोषणा पत्र में शामिल अन्य घोषणाओं पर सरकार द्वारा अमल कर पूरा किया जा रहा है. लेकिन शिक्षाकर्मियों के मुद्दों पर अब तक कुछ भी नही हुआ है. इसके चलते शिक्षाकर्मियों में आक्रोश पनप रहा है. सरकार को इस दिशा में ध्यान देते हुए शिक्षाकर्मियों के हित मे शीघ्र निर्णय लेना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में विवेक शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे.