रायपुर- मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में शिक्षक (पंचायत/नगर निगम) संवर्ग की वेतन एवं भत्ते, पदोन्नति एवं अनुकंपा नियुक्ति तथा स्थानांतरण नीति से संबंधित मांगों पर विचार करने हेतु गठित समिति की दूसरी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) संवर्ग को मध्यप्रदेश में दिए जा रहे वेतन भत्ते, पदोन्नति क्रमोन्नति की प्रकिया के अध्ययन के लिए अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के नेतृत्व में एक अध्ययन दल शीघ्र ही मध्यप्रदेश जाएगा। मध्यप्रदेश में दी जा रही सुविधाओं का विस्तार से अध्ययन के बाद निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आर.पी. मण्डल, प्रमुख सचिव वित्त अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन गौरव द्विवेदी, सचिव नगरीय प्रशासन डॉ. रोहित यादव, सचिव खाद्य ऋचा शर्मा, विशेष सचिव आदिम जाति कल्याण विकास रीना बाबा साहेब कंगाले, संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास तारण प्रकाश सिन्हा सहित शिक्षक (पंचायत/नगर निगम) संवर्ग के विभिन्न संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।