रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पहली सूची सोशल मीडिया में जारी हो गई है. इस वायलर सूची में कांग्रेस के 45 प्रत्याशियों के नाम है. इस सूची में सबसे वैसे तो ज्यादातर वर्तमान विधायकों के नाम है. जैसे कोटा से शैलेष पाण्डेय और धरसींवा से छाया वर्मा. हालांकि शैलेष पाण्डेय की मजबूत दावेदारी है. लेकिन छाया वर्मा राज्यसभा सांसद हैं. लिहाजा उन्हें विधानसभा उम्मीदवार घोषित करने को लेकर सब हैरत में है. ये सूची बकायदा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लेटर पैड जिसमें की नए कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन भी लिखा है उस नाम के साथ जारी हुई है. सूची में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी संगठन महामंत्री गिरीश देवांगन का हस्ताक्षर है. मतलब सूची गिरीश देवांगन की ओर से जारी की गई है. सूची जारी होने की तारीख 27.08.18 है.  और इसमें कहा कि 25 अगस्त को हुई बैठक के बाद नेताओं की सहमति से प्रत्याशियों के नाम तय किए गए है.

फर्जी है सूची- गिरीश देवांगन
वहीं सोशल मीडिया में सूची वायलर होने के बाद कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मच हुआ है. हमने इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कार्याकारी अध्यक्ष शिवकुमार डहरिया, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया को फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नहीं हो पाया है.
वहीं प्रदेश कांग्रेस संगठन के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने कहा कि यह पूरी तरह से फर्जी है. कांग्रेस की ओर से कोई सूची जारी नहीं हुई है. प्रत्याशियों के नाम की सूची एआईसीसी की ओर से जारी की जाएगी. यह सूची जारी कहां से  और कैसे हुई है इसकी जांच कराई जाएगी. इस मामले को लेकर शिकायत भी करेंगे.

ये है सोशल मीडिया में वायरल सूची में प्रत्याशियों के नाम-

  • प्रेम नगर से बिंदेश्वर शरण सिंह देव
  • प्रतापपुर से प्रेमसाय टेकाम
  • रामानुजगंज से बृहस्पति सिंह
  • सेमरी से राम देवराम
  • लुंड्रा से चिंतामणि महाराज
  • अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव
  • सीतापुर से अमरजीत भगत
  • खरसिया से उमेश पटेल
  • रामपुर से बहादुर सिंह कंवर
  • कोरबा से जयसिंह अग्रवाल
  • कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर
  • पाली तानाखार से रामदयाल उइके
  • कोटा से शैलेश पांडे
  • बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव
  • अकलतरा से चुन्नीलाल साहू
  • जांजगीर चांपा से मोतीलाल देवांगन
  • बिलाईगढ़ से  शिव डहरिया
  • कसडोल से महंत रामसुंदर दास
  • धरसीवा से छाया वर्मा
  • रायपुर ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा
  • रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय
  • रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा
  • अभनपुर से धनेंद्र साहू
  • राजिम से अमितेश शुक्ला
  • धमतरी से गुरुमुख सिंह होरा
  • बालोद से भैयालाल सिन्हा
  • डौंडीलोहारा से डोमेंद्र भेड़िया
  • पाटन से भूपेश बघेल
  • दुर्ग ग्रामीण से प्रतिमा चंद्राकर
  • दुर्ग शहर से अरुण वोरा
  • भिलाई नगर से देवेंद्र यादव
  • अहिवारा से रुद्र गुरु
  • साजा से रविंद्र चौबे
  • कवर्धा से मोहम्मद अकबर
  • खैरागढ़ से गिरवर जंघेल
  • डोंगरगांव से डालेश्वर साहू
  • मोहला मानपुर से तेज कुंवर गोवर्धन नेताम
  • कांकेर से शिशुपाल सोरी
  • भानुप्रतापपुर से मनोज मंडावी
  • केशकाल से संतराम नेताम
  • कोंडागांव से मोहन मरकाम
  • जगदलपुर से टीवी रवि
  • चित्रकूट से दीपक बैज
  • दंतेवाड़ा से देवती कर्मा और
  • कोंटा से कवासी लखमा का नाम शामिल है।