प्रदेश भर में स्मार्ट फोन महिलाओं व छात्रों को वितरित किया गया. स्मार्ट फोन ने महिलाओं के साथ ही उनके परिवार के लोगों के जीवन में भी बड़ा परिवर्तन लाया है. परिवार में पहले से ज्यादा खुशियां तो है ही बल्कि पहले जो परिवार छोटी-छोटी चीजों के लिए दूसरों पर निर्भर रहते थे अब वे आत्मनिर्भर हो गए हैं. बड़ों से लेकर परिवार के बच्चों के लिए इस स्मार्ट फोन में बहुत कुछ है. रिश्तेदारों और दोस्तों से बातचीत करने के अलावा फोन में बहुत से फीचर हैं. जहां अब सोशल मीडिया वाट्सअप और फेसबुक के जरिए लोग ना सिर्फ अपनों से चैट कर रहे हैं बल्कि वीडियों कॉलिंग से दूर बैठे किसी अपने को भी देख पा रहे हैं. वहीं बच्चों के लिए जहां मनोरंजन का भंडार है फोन में, तो बड़ों के लिए हाई स्पीड इंटरनेट की दुनिया है. इस दुनिया में दाखिल होकर हर चीज से सीधा जुड़ रहे हैं.  तकनीक की इस दुनिया में डा रमन सिंह की संचार क्रांति योजना हर किसी को बना रही है स्मार्ट. स्मार्ट फोन मिलने के बाद लोगों के जीवन में क्या बदलाव आया है. विकासखंड मुख्यालय बिलाईगढ़  सहित आस पास के ग्रामीण अंचलों  में संचार क्रांति योजना के तहत महिला हितग्राहीयो को मोबाइल फोन मिलने से काफी हर्ष का माहौल व्याप्त है . ग्रामीणों को संचार क्रांति जोड़ने से उनका सपने  साकार होने के साथ ही ग्राम के अंतिम छोर में मौजूद व्यक्ति तक योजना का लाभ शासन की जन कल्याण कारी योजनाओं का जानकारी अब मिलने लगा है.

बिलाईगढ़ के ग्रामीणों के लिए संचार क्रांति योजना मील का पत्थर साबित हो रहा है.  ग्राम के अंतिम छोर में रहने वाले व्यक्ति के परिवारों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना सरकार के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था. क्योंकि सुविधाओं के अभाव और गरीबी के चलते इनके हालात बदहाल थे. किसी तरह की दुर्घटना या स्वास्थ्य खराब हो जाने पर मरीज को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता था. ये परिवार समय रहते एंबुलेंस को कॉल नहीं कर पाते थे. इसकी वजह से कई बार मरीज की हालत गंभीर हो जाती थी. विकासखंड बिलाईगढ़  के ग्राम पंचायत सलौनीकला  में ऐसे ही निम्न व सामान्य परिवार के छात्रों को संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल फोन मिला है. संचार क्रांति के तहत मिला मोबाइल अब उनकी पढ़ाई के साथ ही मनोरंजन के लिए सहायक साबित हो रहा है. छात्र अब इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे हैं. वे इस के माध्यम से पढ़ाई के साथ ही अब यूट्यूब में मनोरंजक फिल्में भी देख पाते हैं.

ग्राम सलौनीकला की रहने वाली दिनू मानिकपुरी  एक गरीब परिवार से आती हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से पढ़ाई में भी तकलीफें आ रही थी.  दिनू कालेज की छात्रा हैं. उन्हें सरकार की  संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल मिला है. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से कई किताबें नहीं खरीद पाई थी. दीनू कहती हैं कि वे इंटरनेट के माध्यम से वे डाउनलोड कर पढ़ाई कर रही हैं. यही नहीं अब जनरल नॉलेज और अन्य प्रतियोगी परीक्षा की जानकारी मोबाइल भी मिल जा रही है.

ग्राम गिरसा की भुनेश्वरी कहती हैं कि पहले गांव में किसी के पास मोबाइल नहीं था. टेलीफोन भी नहीं था दुर्घटना या कुछ भी समस्या हो जाने से संचार के माध्यम नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता था. घर से बाहर रहने वाले परिजनों को जानकारी भी नहीं दे पाते थे. लेकिन मोबाइल मिल जाने के बाद सारी परिस्थितियां बदल गई है. बाहर रहने वाले रिश्तेदारों व परिचितों से अब रोज बातें हो जाती है.

भटगांव में रहने वाली शीला साहू कहती हैं कि सरकार की यह योजना  महिलाओं के साथ-साथ स्कूली छात्र लोगों के लिए काफी फायदा मंद हैं.  स्कूली बच्चे  प्रतियोगी परीक्षा, सहित अन्य जानकारी ले सकते है. इस योजना से समाज में एक नई क्रांति आई है.

ग्राम सलौनीकला की गृहणी सावित्री कहती हैं कि  शासन की योजना की पहले कोई भी जानकारी नहीं मिल पाती थी. पहले भी मोबाइल था मगर फ्री नेट व फ्री कॉलिंग सुविधा नहीं थी. मगर सरकार की योजना के तहत जो मोबाइल मिला है उसमें यह सारी सुविधा है. जिसका लाभ हम लोग ले रहे हैं.  यह सुविधा देने के सरकार का आभार व्यक्त किये है.

बिलाईगढ़ विकास खंड में ऐसे कई इलाके अति पिछड़े इलाकों में आते हैं. यहां रहने वाले लोग आर्थिक तंगी में अपना जीवन यापन कर रहे थे. इनके पास संचार की कोई भी व्यवस्था नहीं थी. ना गांव में टेलीफोन था और ना ही किसी के पास मोबाइल ही था. जिससे वे सरकार की योजनाओं से अनभिज्ञ थे. यहां भी संचार क्रांति के तहत ग्रामीणों को मोबाइल मिला है. जिसके बाद उन्हें सरकारी योजनाओं के साथ ही देश विदेश के भी सामाचार देखने व पढ़ने को मिल जाते हैं.

SPONSORED